लखनऊ, जून 18 -- नगराम, संवाददाता। ईश्वरदीनखेड़ा में मंगलवार रात पड़ोसियों ने घर में घुस कर सगी बहनों पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से किए गए वार में युवतियां घायल हो गईं। जिन्हें सीएचसी ले जाया गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी बांके से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। ईश्वरदीनखेड़ा निवासी रानू सिंह के मुताबिक पड़ोस में फूलचंद्र परिवार संग रहता है। बुधवार को फूलचंद्र ने रानू को गाली दी। मना करने पर आरोपित ने बेटे अवसान, भांजे टिंकू और रिंकू के साथ मिल कर हमला कर दिया। घर में घुस कर आरोपितों ने कुल्हाड़ी से वार किए। झगड़ा होते देख रानू को बचाने के लिए बड़ी बहन सुषमा दौड़ पड़ी। जिस पर भी आरोपितों ने कुल्हाड़ी से हमला किया। वहीं, फूलचंद्र की पत्नी रोशनी ने रानू, उसकी बहन सुषमा व अन्य के खिलाफ घर में घुस कर बांके से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है...