रामपुर, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के मिलक सनैया गांव निवासी नईम अहमद ने दर्ज करायी रिपोर्ट में बताया कि अजीमनगर थाना क्षेत्र के बजावाला गांवा निवासी जुनैद व शिफ्ते से कुछ दिन पूर्व उनकी कहासुनी हो गयी थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते बुधवार को दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए व गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों आरोपी लाठी डंडो से मारपीट करने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...