लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 21 नवंबर की शाम वह अपने घर के बाहर मौजूद थी तभी गांव का युवक जितेंद्र कुमार पुत्र स्वामी दयाल वहां पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर युवक ने महिला को गले से पकड़ लिया। शोर मचाने पर उसका पति मौके पर पहुंचा तो आरोपी युवक ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...