लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। गुड़ंबा कोतवाली में युवक ने पत्नी से घर में घुस कर छेड़छाड़ किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने विरोध किए जाने से नाराज होकर पीड़ित के घर पर धावा भी बोला। जिसमें महिला और उसके पति को चोट लगी। आधारखेड़ा निवासी युवक के मुताबिक 30 मई की रात पत्नी छत पर सो रही थी। इस बीच पड़ोसी सुनील छत से घर में दाखिल हुआ। आरोपित ने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर परिवार के सदस्यों को आते देख सुनील भाग गया। 31 मई की दोपहर सुनील के साथ योगेश, लकी, सरवन व कुछ अन्य लोग रॉड से लेकर युवक के घर में घुस गए। विरोध करने पर युवक और उसकी पत्नी को पीटा। बीच बचाव करने पर युवक के भाई पर का सिर फोड़ दिया। गर्भवती को भी नहीं बख्शा पीड़ित युवक के मुताबिक सुनील और उसके साथी हथियार लेकर आए थे। झगड़ा ह...