लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अली नगर सुनहरा में दो दिन पहले शाम के समय करीब आधा दर्जन दबंगों ने एक महिला के घर पर धावा बोल दिया और घर में घुस कर महिला-बच्चों से मारपीट कर दी। घर के बाहर खड़ी बाइक को तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृष्णा नगर के अलीनगर सुनहरा में रहने वाली सुमन यादव पत्नी वीरेंद्र यादव के अनुसार 17 दिसंबर को देर शाम करीब सात बजे, अरुण पवन, राम लल्ली, लखन, आशीष, अनुराग, गुड्डू घर में घुस गए और गाली गलौच करने लगे। उसी समय राम एवं लल्ली उनके घर के अंदर घुस गए और उनके तीनों बच्चों के साथ गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी। घर का सामान तोड़ दिया, घर के बाहर तोड़फोड़ कर सामान क्षति ग्रस्त कर दिया। पीडिता ने कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी तो...