गिरडीह, अगस्त 3 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोना कोड़ाडीह गांव में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसको लेकर पीड़ित मो. फारुक अंसारी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि 01 अगस्त की देर रात अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस आए और करीब 1 लाख 10 हजार रुपये नकद सहित लगभग लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े-बर्तन, तथा बेटी की शादी के लिए रखी गई रकम और गहने चुरा ले गए। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद मो. फारुक ने तत्काल धनवार थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रक्रिय...