बरेली, मई 26 -- मोहल्ला शेखपुरा निवासी इम्तियाज गुरुवार की रात घर के बाहर बैठे थे। मोहल्ले के कुछ लोग उनके पास आकर बैठ गए। उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पति वहां से उठकर घर आ गए। कुछ देर बाद आरोपी उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। धारदार हथियार मार कर उनको घायल कर दिया। पत्नी रुवीना ने पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रुवीना की तहरीर पर पुलिस ने आसिफ कुरैशी, हसनैन, सैफ बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...