मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के एक गांव में दो वर्ष पहले घर में घुसकर 17 वर्षीया किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपित विकास कुमार को दोषी करार दिया गया है। सुनवाई के बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-दो के न्यायाधीश रामजी सिंह यादव ने उसे दोषी करार दिया गया है। 30 जून को सजा के बिंदू पर सुनवाई होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अजय कुमार ने पांच गवाहों को पेश किया। घर में ही पकड़ा गया था युवक : किशोरी के पिता ने 11 अप्रैल 2023 को कुढ़नी थाने में एफआईआर कराई थी। कहा था कि दस अप्रैल की रात वे सपरिवार घर में सोए थे। रात करीब 2.30 बजे विकास कुमार घर में घुसा और बेटी के कमरे में जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर परिवार व आसपास के लोग पहुंचे और विकास को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस ...