औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर-25 अंतर्गत नरेंद्र शर्मा हॉल के समीप शाहपुर पोखरा पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घर से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गई। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शाहपुर पोखरा मुहल्ला निवासी शशिधर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार की देर रात्रि लगभग 1:30 बजे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने उनके घर से मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, लॉकेट, नेकलेस आदि की चोरी कर ली। इसके अलावा दो लाख रुपए रखे गए थे जिसे चोरों ने चुरा लिया। इस चोरी की वारदात से उन्हें छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया कि चोरों ने घर में रखे अलमीरा के सारे लॉकर को तोड़ दिया और उसमें से कीमती जेवर और नगद रुपए निकाल लिए...