प्रधान संवाददाता, मई 21 -- बिहार में एक दारोगा पर शर्मसार कर देने वाले आरोप लगे हैं। एक महिला ने दारोगा पर उनके साथ छेड़खानी करने का संगीन इल्जाम लगाया है। हालांकि, इस मामले के आरोपी दारोगा ने भी अपनी सफाई पेश की है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के एक दारोगा पर इलाके की एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। महिला का कहना है कि घर में घुसकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। दारोगा उसे मिलने के लिए अपने पास बुलाता है। इधर, दारोगा का कहना है कि महिला शराब के धंधे में लिप्त हैं। उसके घर पर पुलिस टीम की छापेमारी हुई थी। शराब मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें- दूसरा जन्...