प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने गांव की ही किशोरी के साथ छेड़खानी की। चर्चा रही कि वह किशोरी को लेकर गांव के एक खंडहरनुमा घर में कूद गया। घर वालों ने शोर मचाया तो उसे पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई की गई। सुबह किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम-संबंध चल रहा है। जब ग्रामीणों ने देख लिया तो मामला छेड़खानी पर आ गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...