गिरडीह, दिसम्बर 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑटो से चूड़ा बेचने पहुंचा युवक संदिग्ध परिस्थिति में एक घर में घुस गया। काफी देर रात तक नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। बुधवार सुबह जब युवक दीवार फांदकर बाहर निकला तो घात लगाए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांध दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त घर में एक नाबालिग बच्ची थी। ऐसी परिस्थिति में वह पूरी रात घर में क्या कर रहा था जो संदेह उत्पन्न करता है। सूचना पर गावां थाना पुलिस स्थल पर पहुंची व युवक को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराकर थाना ले आई। इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है जो पटना का रहनेवाला बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...