बस्ती, मई 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के असनहरा कस्बे में गुरुवार की रात एक घर में चोरी की नीयत से घुसने के आरोप में एक युवक को घरवालों ने पकड़ लिया। शोर मचाने पर जुटे पडोसी भी जुट गए। इसके बाद आरोपी युवक को पेड़ से बांध दिया। भोर में पहुंची असनहरा पुलिस चौकी प्रभारी रितेश सिंह के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी के अनुसार पकड़े गए युवक की क्राइम हिस्ट्री की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी। सोनहा के असनहरा कस्बा निवासी लाल जी गौतम के घर बीते मंगलवार 27 मई को शादी थी। घर पर गुरुवार को भी कई रिश्तेदार मौजूद थे। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे चोरी की नीयत से एक युवक घर में घुस गया। युवक के घर में घुसने की आहट से नींद खुली गई और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला...