उरई, अप्रैल 21 -- माधौगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलोर में शनिवार देर रात चोरी की नियत से घर में कूदे चोर को गृह स्वामी ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलोर निवासी किसान घनश्याम सिंह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। शनिवार की रात को अपनी पत्नी मिथिलेश, व पुत्री खुशबू के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चले गए । पड़ोसी युवक धर्मेन्द्र सिंह देर रात घर के पीछे रास्ते होते हुए आंगन में उतर गया।कमरे के अंदर रखे बक्सा में लगे ताले को तोड़ने लगा । शोरगुल सुन गृह स्वामी ने शोर मचा दिया। शोर गुल सुन मौके पर पत्नी व पुत्री मौके पर पहुंच गई। तीनों लोगों ने मिलकर चोर को पकड़ लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मेन्द्र सिंह को पकड़ कर कोतवाली ले आई।कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह का कहना है कि चोर के...