सोनभद्र, मई 19 -- घोरावल। स्थानीय वन क्षेत्र के अंतर्गत सतद्वारी गांव में रविवार देर रात एक किसान के घर में 11 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार चौकी अंतर्गत सतद्वारी गांव में श्रीउमामहेश्वर मंदिर के पास सत्यप्रकाश मिश्रा के घर के बरामदे में काफी बड़ा और लंबा मगरमच्छ घुस गया। रात में जब परिजन उठे तो बरामदे में मगरमच्छ को देख कर हैरान रह गए। मगरमच्छ मिलने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। शिवद्वार चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन दरोगा राजन मिश्रा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सूबे कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर रस्सी व बांस के सहारे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के ...