बहराइच, अगस्त 5 -- नानपारा, संवाददाता। नानपारा क्षेत्र के भोपतपुर बेलवा में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया। 15 फुट लम्बा मगरमच्छ घर के अंदर देखकर घर वालों ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो। वन विभाग को सूचना दी गई। इस बीच ग्रामीण पूरी रात जागे। सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे वन क्षेत्र नानपारा के भोपतपुर बेलवा निवासी एक ग्रामीण के घर में लगभग 15 फिट लंबा मगरमच्छ घुस गया। बफाती ने रात्रि में ही वनकर्मियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्त व वनकर्मी पहुंचे। वनकर्मियों ने वनक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे रेस्क्यू किया। मगरमच्छ के रेस्क्यू होने पर परिजन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि रात भर लोग मगरमच्छ की निगरानी में लगे रहे। मंगलवार को आठ घंटे जूझने के बाद वन विभाग की टीम...