मिर्जापुर, जुलाई 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के मटिहरा गांव में सोमवार रात बाबूलाल कोल के घर में छह फीट का मगरमच्छ घूस गया। बाबूलाल पेशाब करने के लिए उठे तो मगरमच्छ को देखकर दहशत में हो गए। हो हल्ला पर पहुंचे ग्रामीण रात में टॉर्च लाठी डंडा के सहारे भगाया तो वह बगल स्थित एक गड्ढे में जाकर छिप गया। सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां से 200 मीटर की दूरी पर अर्ध निर्मित कूप में चला गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को निकालने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक मगरमच्छ नहीं निकल पाया। वही दूसरी जगह मवयी खुर्द गांव में बेलन नदी के पास पाल बस्ती के नजदीक एक लगभग ढाई फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अभी तक मगरमच्छ को कब्जे में नहीं कर पाई। इस संबंध में क्षेत...