मैनपुरी, मई 3 -- मैनपुरी। कोतवाली के सामने स्थित मोहल्ला चर्च कंपाउंड में भाई ने अपनी विवाहिता बहन पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में वह बेहोश हो गई और उसका एक जबड़ा टूट गया। घटना के समय विवाहिता का पति बाहर था। घर लौटे पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चर्च कंपाउंड निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. ओमप्रकाश ने तहरीर देकर शिकायत की कि 30 अप्रैल की रात 10 बजे उसकी पत्नी ज्योति घर में अकेली थी तभी उसका साला पंकज चरन पुत्र प्रकाश चरन घर की दीवार कूदकर घर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पत्नी के बाल पकड़कर घसीटता हुआ कमरे से नीचे ले आया और जान से मारने की धमकी दी। उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई। उसक...