गुड़गांव, अगस्त 7 -- रेवाड़ी,संवाददाता। बुधवार मध्यरात्रि के बाद दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे दो बदमाशों ने सीआरपीएफ से रिटायर्ड एक अधिकारी की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। शोर सुनकर परिजन हमलावरों के पीछे दौड़ लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमने में दोनों बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव जैनाबाद के 65 वर्षीय निहाल सिंह सीआरपीएफ से सब इंस्पेक्टर के पद से सात साल पहले रिटायर्ड हुए थे और शांति से गांव में रहकर जीवन बिता रहे थे। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। बुधवार की मध्यरात्रि को जब निहाल सिंह अपने घर के कमरे में सोए हुए थे तो किसी ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने नींद से उठकर जैसे ही दरवाजा खोला तो दो बदमाश अंदर घुस आए। उन्होंने तेज धारदार हथियार से निहाल सिंह के शरीर पर चार वाल किए। निहाल सिंह ने वार होत...