बदायूं, अगस्त 4 -- अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में घुसकर महिला पर धारधार हथियार से हमला बोल दिया। lमहिला की सास के शोर मचाने पर हमलावर छत से कूदकर भाग गए l घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं l कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मोहल्ला सोमवार बाजार में मस्जिद वाली गली के सामने रविवार रात साढ़े नौ बजे दो अज्ञात लोग बब्लू कोली के घर में घुस गए। घर में उसकी पत्नी नाजिया और मां थीं। दोनों अज्ञात बदमाशों ने नाजिया की गर्दन पर धार धार हथियार चाकू से वार किया। जिससे उसकी चीख निकल गई। घर में बदमाशों को देखकर उसकी सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए धमकी देकर छत कूद कर भाग गए। नाजिया का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाजिया ने दो माह पहले ही बब्लू कोली से शादी की हैं lचौकी प्रभारी विदेश कुमार श...