बाराबंकी, सितम्बर 28 -- असंद्रा। थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर बाजार के बगल पूरेबदली चौराहे पर घर में पीछे की दीवार से दाखिल बदमाश दिन दहाड़े विवाहिता को पीटकर सोने चादी जेवर व नगदी लूट ले गए। बदमाशों के चंगुल से छूटी महिला की शोरगुल पर भीड़ एकत्र हो गई। जिसका सीएचसी कोठी में इलाज कराया गया। मामला शनिवार शाम का है। पूरे बदली गांव निवासी सीता देवी पत्नी अभिषेक शनिवार की शाम घर पर अकेली थी। बाकी सदस्य धान तैयार करने खेत गये हुए थे। पीड़ित ननकऊ गुप्ता के भाई मोनू गुप्ता ने बताया पैगम्बरपुर की बाजार लगी हुई थी। तभी घर के पीछे से दीवार पर चार पांच अज्ञात लोग चढ़कर घर में प्रवेश किये। बहु सीता को पकड़कर बंधक बना लिया। अलमारी और बक्सा रखी सोने-चांदी जेवर में मंगल सूत्र, मांग बेंदी, कमर करधनी व हजारों रूपये चोरी कर ले गए। उसके विरोध कर पर उसे मारा पीटा ग...