मिर्जापुर, नवम्बर 16 -- राजगढ़ (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में शनिवार की रात घर में घुस कर अकेली सो रही वृद्ध महिला को मारने पीटने के बाद गला दबाकर नशेड़ियों ने रुपये छिनने का प्रयास किया। महिला का शोर सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों को देखते ही नशेड़ी फरार हो गए। 70 वर्षीय विधवा चंपा देवी का गांव के अमृत सरोवर के पास स्थित घर में अकेले रहती है। वृद्धा ने बताया शनिवार को Rs.3000 वृद्धा पेंशन का बैंक से निकल कर घर आई थी। लगभग 10:00 बजे रात लूट की नीयत से मुंह पर गमछा बांधकर नशेड़ी युवक घर में घुस गए और रुपये खोजने लगे। वृद्धा के विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे। साथ ही गला दबा कर जान से मारने की कोशिश भी की। वृद्ध महिला शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों आता देख घर में बदमाश युवक फरार हो गए।...