अमरोहा, जुलाई 17 -- दीवार फांदकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने एक लाख रुपये व सोने की दो अंगूठी लूट ली। विरोध पर धारदार हथियार से पशु कारोबारी का गला काट दिया। शोर होने पर जाग हुई तो बदमाश फरार हो गए। परिजनों ने कारोबारी को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना बुधवार देर रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली की है। पशु व्यापारी नसीम पुत्र जरीफ का घर गांव के बाहरी तरफ है। बुधवार रात पशु कारोबारी अपने बच्चों के साथ घर में सो रहा था जबकि उसकी पत्नी मायके गई थी। रात में नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए तभी आहट से नसीम की आंख खुल गई। आरोप है कि दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। तभी घर में सो रहे उसके बेटे अमन की आंख भी खुल गई। एक बदमाश ने अमन की गर्दन पर पैर रख दिया। घर में सो रहीं व्यापारी की बेटी सेफि...