मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के नंदपुरी में बुधवार दोपहर किराए के मकान में रह रही अनुष्का कुमारी के घर में दो युवक घुस आए। दोनों युवक ने घर में रखे 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने शोर मचाया। इस पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने मामले में दोनों के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया है कि वह चूल्हा-चौका का काम करती हैं। त्योहार को लेकर करीब 50 हजार रुपये बैंक से निकालकर घर लाई थी। रुपये टेबल पर रखे थे, तभी दो युवक कमरे में घुस आए और पूछने लगे कि क्या कमरा खाली है। एक ने बात में उलझाया और दूसरे ने रुपये पर हाथ साफ कर दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, धराय...