धनबाद, मई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर बंद घरों को लगातार निशाना बना रहे हैं। पतराकुल्ही में रहनेवाली रेखा देवी के घर में घुसे तीन चोरों ने 50 हजार नकद सहित दो लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ली। चोरी की वारदात रेखा के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत धनसार थाना में की है। रेखा ने बताया कि पूरे परिवार के साथ सात मई को शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए रांची गई थीं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 11 मई की रात ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेखा वापस लौटी तो चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने किसान विकास पत्र व बैंक के पासबुक भी चोरी कर ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों चोरों को पकड़ने में जुट गई है।

ह...