रुद्रपुर, जून 23 -- खटीमा। बरसात के शुरू होते ही बिलों में से सांप निकल कर बाहर आ रहे हैं। सोमवार को सालबोझी क्षेत्र अंतर्गत टेड़ाघाट स्थित बंगाली कॉलोनी में त्रिलोक सिंह के आवास में एक सांप घुस गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही खटीमा रेंज की वन विभाग की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर एक जहरीले नाग प्रजाति के सांप को पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू अभियान में वन दरोगा अमर सिंह, धन सिंह अधिकारी, उत्तम राणा, जयवीर सिंह तथा दीपक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...