संभल, मार्च 12 -- थाना क्षेत्र एंचोडा कंबोह के गांव एंचोडा कंबोह की मड़ैया में उस समय हड़कंप मच गया जब भीष्म सिंह देवल के घर में अचानक एक जंगली जानवर घुस आया। घर में मौजूद परिजन डर के मारे घर से बाहर भाग निकले और ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता के साथ जानवर को पकड़कर एक कट्टे में बंद कर लिया। वन दरोगा ने बताया कि पकड़ा गया जानवर 'बीजू' (सिवेट कैट) है जो अक्सर जंगलों से भटककर गांवों में आ जाता है। वन विभाग की टीम ने जानवर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग के समय पर पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया। वन विभाग ने लोगों से अपील की कि यदि इस तरह की कोई घटना हो तो वे गांव वालों को खुद से जानवर पकड़ने का प्रयास न करने और तुरं...