रुडकी, मई 20 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात दो युवकों ने घर में घुसकर महिला के कुंडल और चेन छीन लिए और उसके बच्चे को भी मारने की कोशिश की। कोतवाली क्षेत्र के गांव जौरासी निवासी पीड़ित महिला के पति ने बताया कि सोमवार की देर रात सभी घर में सो रहे थे। मौका पाकर दो युवक दीवार फांदकर घर के अन्दर घुस आए। पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों युवकों ने महिला के कान से सोने के कुंडल और गले में चांदी की चेन छीनकर फरार हो गए। उसके आठ माह के बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की। मारपीट में पत्नी घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...