उन्नाव, अप्रैल 11 -- सुमेरपुर। थाना बिहार अंतर्गत घर मे घुसे चोर को मकान मालिक ने पकड़ के पुलिस को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी अशोक कुमार शर्मा पुत्र बुद्धिलाल के घर मंगलवार रात चोर घुस आया। मकान मालिक के जग जाने पर चोर ने भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। मकान मालिक अशोक ने बताया चोर को पकड़ के जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम शोयब पुत्र शमीम निवासी ग्राम पाटन थाना बिहार बताया। इंस्पेक्टर सुब्रत त्रिपाठी ने बताया मकान मालिक की तहरीर पर पकड़े गए युवक पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...