लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी तिवारीगंज स्थित एक मकान में घुसे चोर को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बचने के प्रयास में चोर धक्का देकर भागने लगा। जिसे दोबारा से दबोचने के लिए मकान मालिक ने शोर मचाया। हल्ला होने पर पड़ोसियों को आते देख चोर छत से कूदते हुए सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद आरोपित को दबोचते हुए पुलिस को सूचना दी गई। अलमारी से निकाल रहा था जेवर तिवारीगंज निवासी प्रशांत तिवारी के मुताबिक कमरे में सोते वक्त खटपट की आवाज होने पर उनकी नींद खुली। कमरे की अलमारी खुली देख प्रशांत घबरा गए। लाइट जाने पर अनजान युवक कमरे में नजर आया। जो प्रशांत को देखते ही भागने लगा। चोर को पकड़ने के लिए प्रशांत शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े। एक बार के लिए उन्होंने चोर को पकड़ लिया। पर, बचने के प्रयास में आरोपित ने खुद को छुड़ाते हुए छत से छलांग लग...