हरदोई, जुलाई 8 -- बिलग्राम। बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम परसोला में एक बुजुर्ग के घर चोरी की वारदात सामने आई है, जिस घर में चोर ने चोरी की। वह जाग गए और चोर को पकड़ने की कोशिश की। चोर ने मारपीट कर घायल कर दिया। हड़बड़ी में चोर मौके पर मोबाइल छोड़कर भाग निकला। पीड़ित रामप्रताप सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल अरविन्द राय ने बताया कि रामप्रताप सिंह के रविवार की रात करीब 12 बजे चोर घुस गया। रामप्रताप दवा खाने के लिए जागे। उन्होंने देखा कि कमरे में कोई मोबाइल टॉर्च जला रहा है। आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह कमरे में गए। कमरे में एक युवक दरवाजे के पीछे छिपा मिला। बताया वह करीब 25 साल का था और काली टी-शर्ट, लोअर व जूते पहने था। रामप्रताप ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने उनके साथ मारपीट की। इससे उनकी पसली, घुटने, कान और...