बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानांतर्गत बिहरा भलुहिया गांव में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर से चोरी कर चोर बक्से को उठा ले गए। घर के करीब ही बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात व अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह घर के लोग जागे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि बिहरा भलुहिया निवासी सोहित पुत्र दयाराम का टीननुमा मकान है। इस कमरे में दरवाजा नहीं है। यहां एक तख्त पर बुजुर्ग महिला सोई थी। उसके बगल में एक बड़ा रखा रखा था। रविवार/ ‌सोमवार की देर रात चोर इस बक्से को उठा ले गए। सुबह परिवार के लोग जागे तो घर के बगल बक्से में रखा सामान बिखरा देख हैरान रह गए। सोहित के अनुसार बक्से में रखे पत्नी और मां के गहने चोर उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि ...