रुडकी, अगस्त 6 -- तजमीन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला अपनी पत्नी को लेकर सुसराल गया हुआ था। जबकि उसने दो बेटियों को घर के बगल में ही दादी के घर छोड़ दिया था। बुधवार की तड़के दो लोग घर में घुस गए और चोरी की कोशिश की। इस बीच घर में मासूम बच्ची ने उनको देख लिया। इसके बाद बदमाशों ने मासूम बच्ची के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने देखा कि घर का सामना बिखरा पड़ा हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार और चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल बच्ची का उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...