गाजीपुर, जून 6 -- नंदगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धामूपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा का ताला तोड़ कर कमरे में रखे बक्से से 10 हजार नगद व लाखो के गहने पर हाथ साफ किया। सूचना पर पहुची पुलिस छानबीन करने में जुट गयी। धामूपुर गांव निवासी दिनेश कुमार के मकान में बीती रात अज्ञात चोर बंद मकान का दरवाजा का ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से में 10 हजार रुपये नगद व सोने के आभूषण जिसमे कान नाक व गले का लाखो का सामान लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग मकान बंद कर रिश्तेदारी में गये थे। गुरुवार को अल सुबह दिनेश बारात से वापस आया तो देखा कि दरवाजा खुला है और कमरे में समान फैला हुआ है तो उसके होश उड़ गये। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस चोरी की जानकारी में जुट गयी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...