मिर्जापुर, अप्रैल 30 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के कटका गांव में बीती रात घर में पीछे से घुसे चोरों ने कमरे में रखे दो बॉक्स जिसमें सोने चांदी के कीमती जेवरात सहित सात हजार रुपए नगद चोर उठा ले गए। सुबह जब गृह स्वामी को पता हुआ तो उसने इस थाने आकर चोरी की तहरीर दी। थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी मुनीब अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। मकान के पीछे से सीढ़ी से चढ़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे में रखे दो बॉक्स में रखे सोने चांदी के जेवरात व 7 हजार रुपए निकाल ले गए। सुबह नींद खुलने पर जब कमरे का दरवाजा खुला मिला तो इसकी जानकारी हुई। जब सुबह सिवान में शौच के लिए गए तो देखा कि लाल के खेत में दो बॉक्स फेंका मिला। जिसमें कपड़ा व जेवरात के खाली डब्बे बिखरे पड़े थे। गृह स्वामी के तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है...