आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव में बुधवार की रात चोर 10 लाख रुपये से अधिक के जेवर लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव निवासी दूधनाथ यादव के परिवार के लोग बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहे थे। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। रात में चोर दरवाजे के रास्ते घर में घुस गए। सीढ़ी के रास्ते दूसरे तल पर पहुंच गए। दो कमरों में लगा ताला तोड़ दिया। अंदर रखे बॉक्स का ताला तोड़ने के साथ ही पूरे घर को खंगाल डाला। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो घर में सामान बिखरे देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने बताया कि सोने की पांच चेन, एक हार, चार अ...