उन्नाव, अगस्त 18 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी क्षेत्र के मसवासी गांव स्थित घर को चोरों ने रविवार रात निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की ज्वैलरी व मोबाइल पार कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवार ने मगरवारा चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मसवासी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र गौतम जाजमऊ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में बैन बनाने का कार्य करते हैं। रविवार रात अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ घर पर मौजूद थे। तभी चोर घर में घुस आए। परिवार के अनुसार चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घर की तलाशी ली और दीवार पर टंगे एक टेडी बियर को उठाकर ले गए। इसी टेडी बियर के अंदर परिवार ने अपनी ज्वैलरी छुपा कर रखी हुई थी। पीड़ितों ने बताया कि चोरों ने ज्वैलरी पार कर टेडी बियर को छत पर फाड़कर फें...