जहानाबाद, नवम्बर 17 -- पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्त को किया गिरफ्तार - रामपुर थाना क्षेत्र के कटेश्वर गांव की घटना - चोरी के दौरान एक अपराधी को पकड़ने के क्रम में मारी गोली अरवल निज संवाददाता। जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के रामनाथ बिगहा टोला में रविवार की रात करीब 12 बजे चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी बैजू कुमार को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बैजू कुमार को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस मामले में घायल व्यक्ति की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रात में चोर बैजू कुमार के घर में घुस गया। वहीं वह बगल द...