संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के कोचरी गांव में रविवार की रात एक घर में घुसे चोरों ने 2000 नकदी समेत सोने-चांदी के कीमती जेवरात उड़ा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानवीन शुरू कर दी है। गृहस्वामी कोचरी गांव निवासी सपन चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी ने पुलिस को लिखित सूचना देकर घटना को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई न करने की इच्छा जताई है। सपन चौधरी का पूरा परिवार भोजन करने के वाद रविवार की रात घर में सो रहा था उसी दौरान घर में घुसे चोर घर के एक कमरे में खुले बाक्स में रखा सोने-चांदी के आधा दर्जन आभूषण और 2000 रूपए नकदी लेकर फरार हो गए। घर पर बेखबर नींद में सो रहे आधा दर्जन परिवार के सदस्यों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लग सकी। सुबह होने पर परिवार के लोग चोरी की घटना के बारे में जान सके तो पुल...