बिजनौर, अप्रैल 23 -- थानाक्षेत्र के ग्राम मुंडा खेड़ी में गुलदार ने एक किसान के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। हिम्मत दिखाते हुए किसान गुलदार से भिड़ गया और उसे घेरकर बाथरूम में बंद कर दिया। उधर, घायल किसान को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिर में करीब 40 से ऊपर टांके लगे हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया। मुंडाखेड़ी निवासी धर्मपाल सिंह (55 वर्ष) पुत्र रामकिशन के घर में सोमवार रात दस बजे गुलदार घुस आया। परिजनों को कुछ आहट हुई तो धर्मपाल उठे और आहट का कारण जानने पहुंचे, जहां गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। उनकी गर्दन और सिर में गंभीर जख्म हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार से भिड़ गए। धर्मपाल ने परिजनों की मदद स...