मुजफ्फरनगर, सितम्बर 22 -- आज कल लोग थोड़े से लाइक और कमेंट के चक्कर में अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये खिलवाड़ लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। यूपी के मुजफ्फरनगर से भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जिले के मोरना गांव में एक घर के अंदर कोबरा सांप घुस गया। सांप को देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। एक युवक ने सांप को पकड़ने के लिए हामी भर दी। इसके बाद वह सांप को पकड़ने पहुंचा और सांप से युवक खेलने लगा। यही गलती उस पर भारी पड़ गई। सांप ने युवक को डंस लिया। इससे युवक की हालत बिगड़ गई। लोग युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। थाना भोपा क्षेत्र के गांव मोरना मे गोगा जाहरवीर म्हाड़ी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मोहित उर...