पटना, जून 18 -- पटना से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र के सकसोहरा रोड निवासी कारोबारी आशुतोष कुमार से दिनदहाड़े उसके घर पहुंच अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने रुपए नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दी। इस घटना के बाद कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है। इस संबंध में कारोबारी की पत्नी निशा देवी ने छह नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। निशा देवी का आरोप है कि उसके घर पर अपराधी पहुंचे और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने हंगामा किया। पीड़िता ने कहा कि रुपये देने में असमर्थ जताई तो अपराधियों ने दुकान बंद कर पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। यह भी पढ़ें- बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश, पटना में ठनका; कब तक सक्रिय रह...