शामली, जून 24 -- चौसाना। जिजौंला में घर मे घूसी बकरियों के खदेडने के विरोध पर महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। पीडिता ने आरोपी पर कपडे फाडने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव जिजौला में सोमवार की सुबह को रूखसाना के घर में पडोस के आशू की 8 बकडियॉ आई। रूखसाना ने सभी बकरियों को अपने घर से खदेड दिया। जिस पर आशू ने महिला पर बकरियों को पीटने का आरोप लगाया और गाली गलौच किया। रूखसाना का आरोप है कि गाली गलौच के विरोध पर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की कोशिश की गई। आरोप ने कपडे फाड दिए। पीडित किसी तरह से बची और पुलिस चौकी आकर कार्यवाही की मांग की गई। वही चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...