बहराइच, नवम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क पर दौड़ रहे एक नेवला को कुछ लोगों ने घेर कर एक घर में हांक दिया। नेवला एक महिला को काटने दौड़ा। जिस पर कहासुनी पर मारपीट हो गई। पीड़िता ने चार को नामजद कर केस दर्ज कराया है। जरवलरोड थाने के गोंदोरा के मजरे मालिन पुरवा में निवासनी सायिबा पत्नी कादिर के घर में पड़ोस के लोगों ने नेवला हांक दिया। जो सायिबा को काटने दौड़ा। इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हमलावरों ने मारपीट की।जिसके चलते सायिबा चोटहिल हो गई। पीड़िता ने थाने में सितारून निशां उर्फ मेघा, उसकी बेटी नाजिया, महबूब व उसकी पत्नी को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...