प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। झलवा में देर रात घर में चोर घुस गया। आहट मिलने पर महिला ने शोर मचाया, तो चोर भाग निकला। हालांकि आरोपी का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश कर रही है। लालबहादुर शास्त्री नगर ग्रीन वैली झलवा निवासी हर्षा तिवारी की तहरीर के अनुसार, उनके पति गैर प्रांत में नौकरी करते है। हर्षा तिवारी यहां दो बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस से फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैaमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...