बिजनौर, फरवरी 3 -- बढ़ापुर। गांव सरदारपुर छायली निवासी विजय सिंह के घर में रात्रि के समय गुलदार घुस आया। परिवारजनों के जागने पर शोर सुनकर गुलदार मौके से भाग निकला। घर में गुलदार घुसने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। क्षेत्र के गांव सरदारपुर छायली निवासी विजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि उनके घर में गुलदार घुस आया। आहट होने पर परिवार के सदस्य जाग गए और शोर मचाया। शोर शराबे की वजह से गुलदार मौके से भाग निकला और पास के गन्ने के खेत में घुस गया। आनन फानन में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडे लेकर आसपास के लोगों को सचेत किया। विजय कुमार ने बताया कि छह दिन पूर्व भी गुलदार घर के आंगन तक पहुंच गया था और घर के पास में बनी पशुशाला में बंधे बैल पर हमलाकर घायल कर दिया था वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास काफी संख्या में बंदर घूम रहे हैं...