बिजनौर, जून 9 -- थाना मंडावर के खादर क्षेत्र में घर में घुसकर परिवारजनों के सामने से गुलदार पालतू कुत्ता उठा ले गया। क्षेत्र के गांव बादशाहपुर के आस पास काफी दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार सुबह चार बजे के लगभग ग्रामीण भरत सिंह पुत्र झडिया सिंह के घर के अंदर एक गुलदार आ गया। घर के लोग शोर मचाते रहे, लेकिन वह कुत्ते को उठाकर ले गया। वहीं दूसरी घटना में गांव निवासी ऋषिपाल सिंह अपने खेतों पर गया था उसके सामने ही कुत्ते के पिल्ले को गुलदार उठा ले गया। वन विभाग के दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि बताया कि मामला संज्ञान में है। बहुत जल्दी ही वहां पर पिंजरा लगाया जाएगा। गुलदार के प्रति सावधानी बरतें और जागरूक रहें। कही भी किसी व्यक्ति को गुलदार दिखाई दे इसकी सूचना वन विभाग को दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...