पाकुड़, अक्टूबर 11 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा-बिंदाडीह मुख्य मार्ग में अहले सुबह एक पत्थर चिप्स लदे टेलर वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस घटना में घर में सो रहे एक 55 वर्षीय बुजुर्ग सकल बेसरा की चिप्स में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डब्लूबी 59 डी/1215 टेलर हाईवा में चिप्स लादकर डांगापाड़ा की ओर आ रही थी। इसी क्रम में बिंदाडीह के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वाहन एक टालीनुमा मिट्टी के घर में जा घुसी। जहां घर में सो रहे सकल बेसरा की गिट्टी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाने के कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को काफी ...