नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- भारतीय संस्कृति में घर में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार के बाहर ही जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों पुरानी है। हो सकता है आपके घर पर भी ऐसा ही कोई नियम दादी-नानी के जमाने से चलता आ रहा हो। क्या आप जानते हैं ऐसा करना सिर्फ वास्तु शास्त्र में ही नहीं बल्कि साइंस के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं घर में प्रवेश करने से पहले दरवाजे के बाहर जूते-चप्पल उतारने के पीछे छिपे क्या है वैज्ञानिक कारण।स्वच्छता और कीटाणुओं से बचाव जूते-चप्पल अकसर घर से बाहर सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए पहने जाते हैं, जहां धूल, गंदगी, बैक्टीरिया, वायरस, और अन्य रोगाणु मौजूद होते हैं। जूतों के तलवों पर ये कीटाणु जैसे कि ई. कोलाई या क्लोस्ट्रिडियम डिफिसाइल जैसे बैक्टीरिया चिपक जाते हैं। जो घर में जूते पहनकर प्रवेश ...