नई दिल्ली, जनवरी 29 -- घर के बड़े बुजुर्ग अकसर परिवार के सदस्यों को बाहर से घर लौटने पर जूते चप्पल बाहर ही उतारकर सबसे पहले पैरों को धोकर घर में घुसने की सलाह देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जूते हों या चप्पल बाहर की नकारात्मक ऊर्जा को घर में लाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने के पीछे वास्तु शास्त्र या कोई धार्मिक कारण ही नहीं है, आयुर्वेद भी व्यक्ति को हमेशा पैरों को धोकर घर में घुसने और रात को बिस्तर पर सोने जाने से पहले पैरों को धोने की सलाह देता है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का असली कनेक्शन ।पैरों को धोने के पीछे ये है असली कारण आयुर्वेद में घर आने के बाद सबसे पहले पैर धोने को दिनचर्या का हिस्सा माना गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसा करने से न केवल पैरों की सफाई बनी रहती है, बल्कि व्यक्ति को मानसि...